नई दिल्ली- देश भर में आज हजारों शादियां हैं लेकिन सबसे ख़ास शादी हरियाणा के राई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहनलाल बड़ौली के बेटे की है जिनकी बारात जम्मू-कश्मीर जा रही है। देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर में इस तरह की शादी होगी। अनुच्छेद 370 न हटाया जाता तो ये शादी इस तरह से संभव नहीं थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस शादी से काफी खुश हैं और यही कारण है कि कल सीएम मनोहर लाल राई पहुँच गए और कहा उस दूल्हे से मिलवाओ जो जम्मू-कश्मीर बारात लेकर जायेगा।
जब दूल्हा संदीप सीएम के सामने आया तो सीएम ने उसे बधाई दी। सीएम ने विधायक मोहनलाल बड़ौली से दोनों बच्चों के रिश्ते के बारे में चर्चा की तो विधायक ने उन्हें बताया कि बेटा संदीप कौशिक छोटूराम साइंस एवं तकनीकी विवि मुरथल में बीटेक का छात्र था। यहीं पर कश्मीरी पंडित शैरिसा रैना भी पढ़ाई कर रही थी। संदीप व शैरिसा रैना दोनों के बीच प्रेम हो गया। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।
मुख्यमंत्री हरियाणा सोनीपत में राई से भाजपा विधायक मोहनलाल बडौली के यहां शादी समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मोहनलाल बडोली के लड़के संदीप और उनके भाई माई राम के लड़के राहुल को अपना आशीर्वाद दिया इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सब को शादी की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी pic.twitter.com/FqWbErmS96— Adv Sunil Sharma SP Associates (@AdvSunilSharma6) November 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: