चंडीगढ़, 9 दिसम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर आज प्रात: 10.00 बजे पीडब्ल्यूडी ऑडिटोरियम, पंचकूला में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की पहल पर यह समारोह प्रदेश को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी साईकिल रैली को भी रवाना करेंगे तथा भ्रष्टाचार विरोधी (एंटी करप्शन) शपथ भी दिलवाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: