फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त के के राव के दिशा निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त एवं अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेत्रत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच एनआईटी विमल राय और उनकी टीम ने जो सी सी टी वी कैमरा SMART CITY के अन्तर्गत फरीदाबाद शहर में लगे हुए थे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उन कैमरा की बैटरी इन चोरों ने चुरा ली थी इस चोरी में क्राइम ब्रांच Nit फरीदाबाद ने चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। |
क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि वारदात में शामिल मास्टर माइंड वीरू पुत्र राम आसरे गांव सतपुरा थाना चंदला जिला छतरपुर एमपी व साथी राजू उर्फ गजनी उर्फ राजकुमार पुत्र अरविंद गांव खारु बुरिया पुर थाना खेरा जिला जमुई बिहार व अमरपाल पुत्र पूर्ण लाल गांव लक्ष्मीपुर थाना गौशालीजिला बदायूं यूपी सहित 4 आरोपियों की गिरफ्तारी दिनांक 24.12.19 को करके माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया और इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर लिया जाएगा।
* गिरफ्तार किये गये आरोपी *
1. वीरू पुत्र राम आसरे गाँव सिद्धपुर थाना चंदला जिला छतरपुर एमपी | 2. राजू उर्फ गजनी उर्फ राजकुमार पुत्र अरविंद गाँव खारु बरियापुर थाना खेरा जिला जमुई बिहार |
3. अमरपाल पुत्र पूर्ण लाल गांव लक्ष्मीपुर थाना गौशा ली जिला बदायूं यूपी
4. रमेश पाल पुत्र चुरामन पाल गांव दुल्लापुर गढ़िया थाना गन्ना हार जिला मैनपुरी यूपी
सुलझाई गयी वारदात :-
1. FIR NO.817 /19 U/S 379 IPC PS सेक्टर 7 फरीदाबाद
3. FIR NO. 676/19 U/S 379 IPC PS सेन्ट्रल फरीदाबाद रिकवरी :-3300 4. FIR NO. 548/19 U/S 379 IPC PS सेक्टर 31 फरीदाबाद
5. FIR NO. 358/19 U/S 379 IPC PS सराय ख्वाजा फरीदाबाद
Post A Comment:
0 comments: