नई दिल्ली: देश में नागरिकता बिल के खिलाफ जो प्रदर्शन हो रहे हैं, आगजनी हो रही है वो पटकथा कोई लिख रहा है। लिखने वाला इसी देश का है जबकि उसे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का भी साथ मिल रहा है। ऐसा सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं जिनका दावा है कि जामिया और एएमयू में एक समय पर प्रदर्शन और लगभग एक तरह के नारे, हिन्दुओं की कब्र खुदेगी, इन नारों से काफी कुछ ऐसा लग रहा है कि कोई न कोई तो इस पटकथा का रचयिता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इस तरह की नारेबाजी को भयावह बताया है ,उन्होंने इस नारेबाजी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं। अब मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि बटला हाउस एनकाउन्टर पर झूठ फैलायाThis is horrific! https://t.co/Axc0thymuR— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 15, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगा
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर शक जताया
पुलिस वालों को ठुल्ला बोला
टुकड़े टुकड़े गैंग की फाइल रोकी
अफजल गुरु को बचाने वाले की बेटी को टिकट दिया
आज आग लगाकर पुलिस के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं
#370 हट गयी कुछ न हुआ , क्योंकि वहां विपक्षियों की राजनीति न चली— Vandana💕 (@VandanaIndian7) December 15, 2019
,पर ये दिल्ली है यहाँ आप है , कांग्रेस है जो देश को अपनें स्वार्थ के लिये जला सकती और जला रही , स्वार्थ के लिये अवैध शरणार्थी सपोले पाल ही रखे 😬😬😬#AapBurningDelhi
Post A Comment:
0 comments: