फरीदाबाद: पुलिस लाइन सेक्टर 30 में आयोजित रक्तदान शविर में आज कई पुलिस वालों ने बाहें फैला दी और रक्तदान किया। ये शिविर फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से डाक्टर हेमंत अत्री और रोटरी क्लब आफ आस्था के सौजन्य से लगाया गया था। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी हेडक्वार्टर, डीसीपी एनआईटी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
पुलिस लाइन में लगे रक्तदान शिविर में पुलिसवालों ने फैला दी बाहें
Blood-Donation-Camp-in-Sec-30-Faridabad
Post A Comment:
0 comments: