नई दिल्ली: CAA-NRC के खिलाफ लेफ्ट ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। देश के कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में 7 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार सुबह जानकारी दी है कि जामिया, जसोला विहार शाहीन बाग और मुनरीका स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दिया गया है।इसके अलावा लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्व विद्यालय पर भी ट्रेन नहीं रुकेगी। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लखनऊ में पुलिस सड़कों पर मार्च करती दिख रही है।
राजधानी में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू,चप्पे-चप्पे पर है @lkopolice की पैनी नजर,SSP LKO @ipsnaithani स्वयं कर रहे है राजधानी के सवंदेनशील स्थानों का भ्रमण। @Uppolice @dgpup @ANINewsUP @CMOfficeUP @News18UP @bstvlive @aajtak @adgzonelucknow @inextlive @Live_Hindustan @JagranNews pic.twitter.com/9bTWlsLjZz— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) December 19, 2019
जानकारी के मुताबिक AISF के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक दी है तो बिहार के दरभंगा में सीपीआई-एम के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के विरोध में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है।
दिल्ली के लालकिले इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। इस दौरान चार से अधिक लोग एक साथ बाहर नहीं रह सकते हैं।
Delhi: Section-144 of the Code of Criminal Procedure (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed near Red Fort. https://t.co/9iaVHz1vev— ANI (@ANI) December 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: