चंडीगढ़: हरियाणा में कई जिलों में भीषण सर्दी पड़ रही है और कई जिलों का अधिकतर तापमान तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुँच रहा है लेकिन एक राजनैतिक पार्टी का तापमान आजकल काफी ज्यादा बढ़ गया है। जजपा के दादा कहे जाने वाले नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम का पारा बढ़ता चला जा रहा है और अब जानकारी मिल रही है कि उन्होंने उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने से इनकार कर दिया है।
विधायक गौतम का कल भी वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे वो दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। अब उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी चीफ चौटाला से कदापि नहीं मिलूंगा और कहा जा रहा है कि वो 7 विधायकों को अपने पाले में लाने के प्रयास में जुटे हैं। पार्टी में बगावत के आसार दिखाए दे रहे हैं। दुष्यंत चौटाला दादा का पारा कम करने का लाख प्रयास कर रहे हैं लेकिन दादा का पारा चढ़ता जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: