चंडीगढ़: हरियाणा के विभिन्न जिलों में कई वर्षों से कुर्सी तोड़ रहे कामचोर अधिकारियों में अब हड़कंप मच गया है। कई कुर्सी तोडू अधिकारी अब अपने दफ्तर से बाहर निकल अपना असली वाला काम काज करते देखे जा रहे हैं डर है कि कहीं गब्बर ( गृह मंत्री अनिल विज ) उनके जिले में ना आ जाएँ। सीएम सिटी करनाल के अधिकारी तो कुछ ज्यादा ही कामचोर हो गए थे। उन्हें लगता था कि सीएम मनोहर लाल का क्षेत्र है यहाँ उनका कोई कुछ नहीं कर सकता लेकिन वहां भी गब्बर पहुँच गए।
गृह मंत्री अनिल विज कल अचानक सीएम मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम ऑफिस पहुंच गए। उनके पहुंचते ही दफ्तर में हड़कंप मच गया। विज ने जांच की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को लताड़ लगाई। विज ने काम में लापरवाही करने पर एक चपरासी समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर- राजकुमार, एमई- लखमीचंद राघव, एक्सईएन- एलसी चौहान, डीटीपी- मोहन सिंह और चपरासी दीपक को गृह मंत्री ने सस्पेंड कर दिया। उन्होंने दो घंटे तक नगर निगम के कई दफ्तरों का रिकार्ड खंगाला और इन अधिकारियों पर गाज गिरा दी।
Post A Comment:
0 comments: