चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज के औचक छापों से हरियाणा के कई विभागों के अधिकारी परेशान हैं। विज कहाँ और कब छापे मार दें कोई पता नहीं है। गृह मंत्री विज कल सिरसा में थे जहाँ उन्होंने हॉस्पिटल में पानी की टंकी चेक की।
शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत सिरसा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। गृह मंत्री ने अस्पताल में पानी की टंकी भी चेक की। पानी की टंकी को चेक करने विज खुद उसके ऊपर चढ़ गए और देखा कि उसमें पड़ा पानी साफ है या नहीं। विज ने मरीज़ों से वार्ता कर मूलभूत सुविधाएँ अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में साफ़ सफाई देख विज ने कहा कि आज शायद इनको पता था कि मैं सिरसा में हूँ। अधिकारीयों को ये नहीं पता था कि गृह मंत्री पानी की टंकी पर भी चढ़ सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: