चंडीगढ़, 16 दिसम्बर- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा मरीजों की सुविधा के लिए राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपमंडल तथा जिला अस्पतालों को बिजली की निर्बाध उपलब्धता के लिए हॉटलाईन से जोड़ा जाएगा।
विज ने कहा कि अनेक बार समाचार पत्रों में देखा गया है कि किसी अमूक अस्पताल में मोमबत्ती या टॉर्च की रोशनी में ओपीडी या ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है, जोकि सराहनीय कार्य है। परन्तु अस्पतालों में ऐसी परिस्थितियां उन्पन्न न हो, इसके लिए अस्पातलों को हॉटलाईन से जोड़ा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, आवश्यकतानुसार सभी अस्पतालों में उच्च क्षमता के जनरेटर सैट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए तुरन्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य के अनेक अस्पातलों में पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है परन्तु कुछ ऐसे अस्पताल जो इससे वंचित है, उन्हें भी शीघ्र ही जनरेटर सैट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: