Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

USA में जलवे दिखा रहा है हरियाणा का अमनदीप सिंह उर्फ़  स्टील मैन  

Amandeep-Singh-Stelman-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र, राकेश शर्मा  । भारत हमेशा से ही वीरों की भूमि रहा है। वहीं पर जब बात वीरता की हो तो हरियाणा का नाम वहां जरूर आता है। हरियाणा की धरा ने अनेक सूरमाओं को जन्म दिया है जिन्होंने हरियाणा का नाम न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में खूब रोशन किया है। कुरुक्षेत्र के रहने वाले अमनदीप सिंह की पहलवानी भी इन दिनों यू.एस.ए. में काफी वाहवाही बटोर रही है। कई रिकार्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके भारत में स्टीलमैन के नाम से मशहूर अमनदीप सिंह यू.एस.ए. में भारत का दम-खम दिखाकर सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर रहे हैं। यू.एस.ए. में चलने वाले प्रतिभा खोज शो टैंगों टैलेंटों मूचो टैलेंट शो में बीते दिनों अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अमनदीप सिंह स्टेज पर पहुंचे। पहले तो अमनदीप सिंह ने अपने देश और देश की वीरता से विदेशियों को अवगत करवाया और फिर अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी को हतप्रभ कर दिया।

 अपने शरीर पर भारी पत्थरों को रखकर उन्हें तुड़वाने के बाद अपने शरीर पर भारी हथोड़ों की मार सहन करने की अमनदीप सिंह की प्रतिभा जिसने भी देखी वह अपनी सीट पर खड़ा हो गया। जज उन्हें देखकर काफी प्रभावित हुए और उनके सम्मान में खड़े हो गए। अमनदीप सिंह के नाम इंग्लैण्ड की वंडर बुक में 12 वल्र्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमनदीप के लिए बाइक और गाड़ी उठाना बाएं हाथ का खेल है। इनके शरीर पर हथौड़े और लोहे के रॉड से मारने पर भी दर्द नहीं होता। इनकी बहादुरी के किस्से दुनिया के हर कोने में फैले हैं। अमनदीप के शरीर के ऊपर से गाड़ी भी गुजर जाए तो भी उन्हें कोई रत्ती भर दर्द भी नहीं होता। अपने शरीर को इसमें ढालने के लिए अमनदीप ने कई सालों तक कड़ी मेहनत की। अमनदीप सिंह एम.एम.ए. की ट्रेनिंग यू.एस.ए. में जैक्सन विंक एकैडमी में हो रही है और उन्होंने किक बाक्सिंग फाइट भी जीती है। यू.एस.ए. के फाइटर को हराकर इंडिया का नाम भी अमनदीप सिंह ने रोशन किया है। अमनदीप सिंह का कहना है कि वह स्टील मैन आफ वल्र्ड का खिताब जीतना चाहते हैं। उसके लिए उनकी अकैडमी से वल्र्ड फाइटर को चैलेंज किया गया है। यू.एस.ए. से हरविन्द्र सिंह उन्हें उनका मिशन पूरा करने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: