फरीदाबाद: शहर में सर्दी का फायदा सबसे ज्यादा चोर उठाते हैं और सर्दियों के मौसम में चोरी की बारदातों में इजाफा हो जाता है। शहर के चोरों की नजर सबसे ज्यादा एटीएम पर रहती हैं जिनमे काफी पैसा होता है। फरीदाबाद में एटीएम चोरों के कई प्रयास सफल हुए तो कई असफल भी हुए। पुलिस की सतर्कता के कारण चोर कई बार एटीएम छोड़ भाग गए।
बीती रात एटीएम लुटेरों ने गांव झार सेंट्ली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया लेकिन उसे लेकर भाग नहीं पाए। हाईवे पुलिस के मौके पर पहुंचने पर चोर एटीएम छोड़ गए। फिलहाल एटीएम थाना सेक्टर 58 परिसर में पड़ा है।
Post A Comment:
0 comments: