नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया पर झूंठ का भी सहारा लिया जा रहा है ताकि झूंठ बोलकर दूसरी पार्टियों को नीचा दिखाया जाये लेकिन सोशल मीडिया पर भी पकड़ने वाले आप का झूंठ पकड़ ले रहे हैं। आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष डाक्टर छबि यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि पहली तस्वीर #बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले की है जहां मिडडे मील में बच्चों को #नमक से #रोटी दी जा रही है दूसरी तस्वीर #आप शासित दिल्ली के सरकारी स्कूल की है जहां मिडडे मील में उच्च गुणवत्ता का #पौष्टिक खाना बच्चों को परोसा जाता है। उन्होंने दो तस्वीरें जोड़कर पोस्ट की हैं जिनमे एक तस्वीर में बच्चे बैठकर भोजन कर रहे हैं जबकि एक तस्वीर में एक बच्ची खड़े होकर प्लेट में कुछ पकवान लेकर खा रहे है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने छबि यादव को लिखा है कि जो बच्ची खड़े होकर भोजन कर रही है उसके पैर के नीचे कालीन बिछा है और आस पास टेंट दिख रहा है जिसे देख लगता है कि ये तस्वीर किसी पार्टी की है। भले ही वो पार्टी किसी स्कूल में हुई है और पार्टी में तो ऐसे ही पकवान मिलते हैं। छबि यादव का झूंठ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। जमकर लपेट रहे हैं। आप नेता मनीष सिसौदिया ने भी इस ट्वीट को रि ट्वीट किया है। उन्हें भी लपेटा जा रहा है।
पहली तस्वीर #बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले की है जहां मिडडे मील में बच्चों को #नमक से #रोटी दी जा रही है दूसरी तस्वीर #आप शासित दिल्ली के सरकारी स्कूल की है जहां मिडडे मील में उच्च गुणवत्ता का #पौष्टिक खाना बच्चों को परोसा जाता है। @SanjayAzadSln @ArvindKejriwal pic.twitter.com/U8CiU9eTS3— Dr Chhavi Yadav (@ChhaviDr) December 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: