नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से मिलकर कई दिन पहले सरकार बना ली लेकिन अब तक सवाल उठ रहे हैं कि जब बहुमत नहीं था तो देवेंद्र फडणवीस रातोरात सीएम क्यू बने थे। आखिर क्या कारण था कि फडणवीस ने फटाफट सीएम पद की शपथ ली और तीन दिन बाद स्तीफा दे दिया। अब भाजपा सांसद अनंत कुमार हेंगड़े ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिनका कहना है कि फडणवीस 40 हजार करोड़ बचाने के लिए सीएम बने थे।
उनका कहना है कि सीएम फडणवीस के पास केंद्र सरकार की 40 हजार करोड़ की राशि थी। कांग्रेस-एनसीपी शिवसेना की सरकार सत्ता में आते ही इस राशि का दुरूपयोग करती इसलिए फडणवीस फटाफट सीएम बन गए और सीएम बनने के बाद ही 15 घंटे में 40 हजार करोड़ रूपये वहां पहुंचा दिया जहाँ से आया था यानि केंद्र को वापस कर दिया गया।
#DevendraFadnavis had access to Rs 40,000 crore; #MahaVikasAghadi would have misused it: #AnantKumarHegdehttps://t.co/iJpco121Gw— Asianet Newsable (@ANN_Newsable) December 2, 2019
Post A Comment:
0 comments: