नई दिल्ली: ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। एक और महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घर में दीवार पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि क्रिया कर्म के पैसे, हमारी पांचों की आखिरी तमन्ना है कि हमारी लाशों को एक साथ जलाया जाए। हमारी मौत का जिम्मेदार है राकेश वर्मा। मरने वाला शख्स पांच सौ रुपये के साथ एक चेक भी छोड़ कर गया है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने सोसाइटी की आठवीं मंजिल से अपनी दो पत्नियों के साथ छलंगा लगा दी है। इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो वहां पर दो बच्चों की लाश उन्हें मिली है। जिसमें एक 10 से 11 साल की लड़की है और दूसरा लड़का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह जरूर बताया कि घर में दो-दो बीबियों को लेकर आये-दिन तू-तू- मैं-मैं होती रहती थी। हालांकि जांच में जुटी और मौके पर मौजूद इंदिरापुरम थाना पुलिस अभी कुछ भी साफ-साफ कहने से बच रही है। आर्थिक हालत ख़राब होना भी इसका कारण बताया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: