चंडीगढ़ 6 नवंबर- सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2020 में उज्बेकिस्तान ‘भागीदार राष्ट्र’ होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उज्बेकिस्तान के राजदूत के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में ‘उज्बेकिस्तान आकर्षक राष्ट्र’ के रूप में शामिल होना चाहता है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उज्बेकिस्तान और भारत के बीच सदियों पुराने राजनयिक और ऐतिहासिक संबंध हैं और उज्बेक लोगों में भारत के प्रति सद्भावना और स्नेह है।
उन्होंने कहा कि सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में उज्बेकिस्तान की भागीदारी से न केवल दोनों देशों के बीच पुराने ऐतिहासिक संबंध मजबूत होंगे, बल्कि मेले में बहुत सारे रंग और उत्सव भी जुड़ेंगे।
Post A Comment:
0 comments: