फरीदाबाद। पत्रकार राजेश नागर के भतीजे का अचानक निधन परिवार गहरा आघात लगा है । तिगांव निवासी महावीर नागर के पुत्र हेम सिंह की गत दिवस अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। महावीर नागर पत्रकार राजेश नागर के ताऊ के पुत्र हैं।
32 वर्षीय हेम सिंह की अचानक मृत्यु से पूरे परिवार और गांव में शोक व्याप्त है। हेम सिंह व्यवहार कुशल युवा थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। आज उनका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मसान घाट पर किया गया। राजेश नागर ने बताया कि हेम सिंह उनके भतीजे थे। जिनका अचानक जाना पूरे परिवार को स्तब्ध कर गया है। हमारे समझ नहीं आ रहा है कि एक युवा कैसे अचानक ऐसे हमें छोडक़र जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: