Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

वकीलों की पिटाई से नाराज सड़क पर उतरे हजारों पुलिसकर्मी, सीतापुर फार्मूले की मांग 

Police-Protest
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: वक्त कैसे-कैसे करवट लेता है ये आप वक्त के साथ ही देख सकेंगे। किसी जुल्म या किसी अन्य कारणों से सड़क पर प्रदर्शन करने वालों पर पिछले कुछ वर्षों से सैकड़ों मुक़दमे लादे गए हैं और पुलिस उन पर मामला दर्ज करती है लेकिन वक्त ने ऐसा करवट किया है कि पुलिस को भी जुल्म के खिलाफ सैकड़ों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा है। दिल्ली कोर्ट काण्ड के बाद पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद आज दिल्ली में हजारों पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभी तक देश के नेता या अधिकारी ही सुरक्षा मांगते थे और उनके सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को लगाया जाता था लेकिन अब एक पुलिसकर्मी में भी खुद के लिए सुरक्षाकर्मी मांग रहा है।

दिल्ली में कल जब एक सिपाही को कुछ वकील पीट रहे थे और वो वीडियो वाइरल हुए और आईसीएस एसोशिएशन के पेज पर पुलिस अधिकारीयों ने कई पोस्ट की जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों की प्रतिक्रियाएं आईं और उन्होंने लिखा कि सर हम लोगों की सुरक्षा करते हैं लेकिन लगता है कि अब हमें भी सुरक्षा कर्मी की जरूरत है और कुछ पुलिसकर्मियों ने मांग की कि सीतापुर फार्मूले को तुरंत लागू किया जाए। सोशल मीडिया पर वकीलों के गुस्से का एक और वीडियो वाइरल हुआ है।
मामला बढ़ता जा रहा है।आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है और हाथ पर काली पट्टी बांधकर पुलिसकर्मी धरना दे रहे हैं। यहां लंबा जाम लगा हुआ है। हालात को संभालने के लिए पुलिस के आला अधिकारी लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं पर वे मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में मौजूद हैं। वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से कहा है कि रोड से उठकर अंदर चलिए, वहां हर सवाल का जवाब मिलेगा लेकिन पुलिसवाले कमिश्नर को बाहर बुला रहे हैं। हालात पर गृह मंत्रालय की नजर है और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। मंत्रालय ने कोर्ट में हिंसा के मामले में अब तक के ऐक्शन की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: