रोहतक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के छोटे भाई स्व. धर्मेंद्र सिंह हुड्डा की आत्मा की शांति हेतु रोहतक के नांदल भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के दिग्गज राजनीतिज्ञ पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया तथा धर्मेंद्र सिंह हुड्डा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने इस मौके पर अपना शोक संदेश भेजा व दुःख की घड़ी में परिजनों से अपनी संवेदना व्यक्त की। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा व सांसद कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, कांग्रेस के पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद धर्मवीर सिंह, राजस्थान सरकार में मंत्री हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया ने नांदल भवन रोहतक में आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत की और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश भर से सैंकड़ों खाप व सामाजिक संस्थाओं ने श्री धर्मेंद्र सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना शोक संदेश भेजा।
श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शोक संदेश पढ़ा और धर्मेंद्र सिंह हुड्डा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इनमें प्रमुख रूप से लाल मस्जिद रोहतक के सैयद मोहम्मद मौलाना कारी तस्लीम, कैथोलिक चर्च रोहतक के फादर सुनील क्रास्ता, आचार्य धर्मवीर प्रसाद वेदपाठी, आचार्य संजीवन, महंत करण पुरी, गुरुद्वारा बंगला साहिब के पवनदीप सिंह मौजूद थे। कौशलेश पाठक ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, गीता भुक्कल, श्रीकृष्ण हुड्डा, आफताब अहमद, राव दान सिंह, शकुंतला खटक, धर्मसिंह छोक्कर, राजेन्द्र जून, जयवीर बाल्मिकी, कुलदीप वत्स, भारत भूषण बतरा, देवेन्द्र बबली, अभय सिंह यादव, अमित सिहाग, जगबीर मलिक, चिरंजीव राव, घनश्याम दास सर्राफ, नीरज शर्मा, सुरेन्द्र पंवार, राणा गुरजीत सिंह, मेवा सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, हरविंदर सिंह चिठ्ठा, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति मिर्धा, शादीलाल बतरा, अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, राव धर्मपाल सिंह, जय प्रकाश, सुभाष बतरा, आनंद सिंह दांगी, करण दलाल, कविता जैन, कृष्णमूर्ति हुड्डा, विनोद शर्मा, राव नरेंदर, लालचंद कटारिया, पूर्व विधायक दिल्लुराम बाजीगर, सुखबीर सिंह फरमाणा, आनंद कौशिक, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, सोमबीर सिंह, रणबीर सिंह महेंद्रा, अनिता यादव, ललित नागर, नरेश शर्मा, जरनैल सिंह, उदयभान सिंह, हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी मालिक, लखनपाल सिंगला सहित हजारों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बड़े भाई चौ. इंदर सिंह हुड्डा ने परिवार की तरफ से सभी लोगों का दुःख की इस घड़ी में परिवार का साथ देने और हौसला बढ़ाने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से नांदल भवन, बोहर के प्रधान ओमप्रकाश नांदल का भी धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: