चंडीगढ़ : प्रदेश के 53 सालों के इतिहास में पहली बार सीआईडी मुख्यमंत्री के पास नहीं गृह मंत्री अनिल विज के पास है। पदभार संभालते ही अनिल विज आक्रामक दिख रहे हैं जिनका कहना है कि मैं कहीं भी कभी भी छापा मार सकता हूँ और मैं अपने कामकाज करने का तरीका अब नहीं बदलूंगा और मेरे कामकाज के कारण ही जनता ने मुझे 6 बार विधायक बनाया है। अनिल विज ने कहा कि अच्छे पुलिस अधिकारियों का मैं मान सम्मान करूंगा लेकिन गड़बड़ करने वालों को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने अधिकारियों को संदेश दिया कि नाकारा अधिकारी वीआरएस लेने के लिए तैयार रहे।
विज ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पुलिस काम नहीं करती, काम करने वालों को सम्मान भी मिलेगा, लेकिन नाकारा अफसरों को समझाने का तरीका मुझे मालूम है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग भी अनिल विज के पास है। उन्होंने कहा कि निकाय विभाग में भ्रष्टाचार का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: