नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शिवसेना को शव सेना कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि शिव सैनिक अपने संस्कार बहुत जल्द भूल गए। दरअसल आज शिवसेना सुप्रीमों बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस जल बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और शिवाजी पार्क से जब वो वापस आ रहे थे उस दौरान वहां मौजूद शिवसैनिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्हें चिढ़ाने लगे। शिवसेना की सरकार बनेगी के नारे लगाने लगे।
बनाओ ना उल्लू के पट्ठों किसने रोका है?#BalaSahebThakrey के बिना शिवसेना शवसेना रह गयी है सर कटी मुर्गी की तरह उछल रहे हें शवसैनिक 😂
— केसरिया विलायती (@Kesariavilayati) November 17, 2019
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे नारेबाजी सुनी जा सकती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। एक यूजर ने लिखा है कि शिवसेना संस्कार भूल गयी आपके दरवाज़े पर आपका दुश्मन भी आए तो उसको सम्मान देना पड़ता है .. चाहे आपको अच्छा लगे या ना लगे .. यही काम कोंग्रेस ने भी बोला शिवसेना से भारत मुंबई तक सीमित नहीं है इसलिए सकारात्मक राजनीति करनी है तो जितना जल्दी सीख ले उतना उनके ही कम आएगा।
— Sunil hatwal (@sun_hwr) November 17, 2019शिवसेना संस्कार भूल गयी आपके दरवाज़े पर आपका दुश्मन भी आए तो उसको सम्मान देना पड़ता है .. चाहे आपको अच्छा लगे या ना लगे .. यही काम कोंग्रेस ने भी बोला शिवसेना से भारत मुंबई तक सीमित नहीं है इसलिए सकारात्मक राजनीति करनी है तो जितना जल्दी सीख ले उतना उनके ही कम आएगा pic.twitter.com/4ew31GN4tJ
Post A Comment:
0 comments: