फरीदाबाद: वार्ड नंबर एक की पार्षद सपना डागर ने सेक्टर 56 मैन रोड के नवीनीकरण के कार्य के लिए वर्क आर्डर पास होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर एवं बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर एक में उनके कार्यकाल की शुरुआत से दोनों नेताओं के आशीर्वाद से कई तरह के विकास कार्य हुए और अब भी जारी हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री कृष्ण पाल गुर्जर के आशीर्वाद, बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा के सहयोग से राजीव कॉलोनी चुंगी से सेक्टर 56 मैन रोड के नवीनीकरण के कार्य के लिए वर्क आर्डर पास हो गया है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा |
मुकेश डागर ने बताया कि इस कार्य के अंतर्गत सेक्टर 56 तक से लेकर राजीव कॉलोनी चुंगी तक सीमेंटेड सडक व दोनों तरफ बड़े RCC कवर्ड नालो का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ सोहना रोड पर राजीव कॉलोनी के साथ बसें 28 गाँव को इस कार्य से लाभ मिलेगा व राजीव कॉलोनी की जल भराव की सबसे गंभीर समस्या से लोगो को छुटकारा मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: