चंडीगढ़, 7 नवंबर- हरियाणा के फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में आगामी एक से 16 फरवरी 2020 तक 34वां ‘सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2020’ का आयोजन किया जाएगा। इस मेला में स्टॉल लगाने के इच्छुक शिल्पियों से 15 जनवरी 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हरियाणा पर्यटन विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय (हथकरघा/हस्तशिल्प) या शिल्प को बढ़ावा देने वाले एन.जी.ओ से पंजीकृत शिल्पकार, जो ‘सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2020’ में अपनी स्टॉल लगाना चाहते हैं, अपने आवेदन हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक, एस.सी.ओ 17-19, सैक्टर-17बी चंडीगढ़ को 15 जनवरी, 2020 तक भेज सकते हैं। इसके बाद इन आवेदनों की छंटनी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: