Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हुड्डा को सीएलपी लीडर चुने जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता खुश, बधाई देने पहुंचे सोयल कुरेशी

Soyal-Kureshi-Faridabad-congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद फरीदाबाद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व सीएम को बधाई देने पहुंचे युवा कांग्रेसी नेता सोयल कुरेशी ने कहा कि  पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल का नेता चुनकर जो कदम उठाया है, उससे प्रदेशस्तर पर कांग्रेस मजबूत होगी और 2024 में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। 
कुरेशी ने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की कुशल राजनीतिज्ञ सोच का ही परिणाम है कि हरियाणा में कांग्रेस ने 31 सीटें जीतकर सत्तारुढ़ भाजपा को झटका देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बेशक कांग्रेस सरकार बनाने में चूक गई हो, लेकिन पार्टी चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा सरकार के हर जनविरोधी फैसले का डटकर विरोध करेंगी और जनता की आवाज को पहले की तरह बुलंद करने का काम करेगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: