नई दिल्ली: अपने कारनामें और बकवासबाजी से कांग्रेस के तमाम विकेट गिराने वाले नवजोत सिंह सिद्धू फिर एक बार चर्चा में हैं। कई दिनों से वो पाकिस्तान जाने पर अड़े हैं जहाँ करतारपुर गलियारे का उद्घाटन होना है। अब कांग्रेस एक बड़े विवाद में फंस गई है। पंजाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के तस्वीरों वाले पोस्टर देखने को मिले हैं। इन पोस्टरों में एक तरफ इमरान खान और दूसरी तरफ सिद्धू की तस्वीर लगी है जिसको लेकर पंजाब में सियासत फिर से गरमा गई है। मेजर गौरव का ये ट्वीट पढ़ें खबर आगे जारी है।
And in Amritsar, posters with Sidhu and Imran appear.I have always said that Pakistan wants the Kartarpur corridor not for Sikh pilgrims but for re-starting Khalistani terrorism in Punjab. In Sidhu they have found the perfect Mir Jafar. Now, India needs another KPS Gill. pic.twitter.com/xg9sjJgUeK
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) November 5, 2019
सिद्धू और इमरान की तस्वीरों वाले पोस्टर्स में दोनों को असली हीरो बताया गया है। पोस्टर्स के लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सिद्धू को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट करार दिया. हालांकि, तस्वीरों के तेजी से शेयर होने के बाद तुरंत इन्हें हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम वाले खोज-खोज कर ये पोस्टर हटा रहे हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर ये पोस्टर वाइरल होने लगे हैं। सिद्धू फिर कांग्रेस के लिए खलनायक बन गए हैं जैसे कई महीनों से देखा जा रहा था। उनका मंत्रालय भी इन्हे कारणों से छीन लिया गया था। हाल में हरियाणा विधानसभा चुनावों में उन्हें प्रचार करने नहीं आने दिया गया। इसके पहले लोकसभा चुनावों में उन्होंने जहां भी कांग्रेस का प्रचार किया वहां कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशी चुनाव हार गए। सोशल मीडिया पर लोग क्या लिख रहे हैं एक पोस्ट पढ़ें
#ISI की कठपुतली,#कांग्रेस के फ्लॉप विधायक @sherryontopp ने क्रेडिट लेने के लिए नीचता की हद पार दी देश के जवानों का हत्यारे #ImranKhan का भारत मे पोस्टर लगाकर हीरो बनाया दिया।इमरान खान देश के सैनिकों का क़ातिल है।सिद्ध ने देश के शहीदों का शहादत अपमान किया है। #SidhuTraitor @ANI pic.twitter.com/HpvJ9b9ynB— Tarun Chugh (@tarunchughbjp) November 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: