नई दिल्ली: महाराष्ट्र में ठाकरे राज की शुरुआत हो गई। अभी कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ खडसे और और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के बाद भाजपा और अन्य पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिवसेना पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया..अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी। शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिन्दुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लिखा है कि बिना किसी महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास के अपनी राजनीतिक महत्ता और सत्ता में भागीदारी बनाए रखने में काँग्रेस के वर्तमान नेतृत्व का कोई मुक़ाबला नहीं है।#Maharashtraशिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया..अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 28, 2019
शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिन्दुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?
बिना किसी महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास के अपनी राजनीतिक महत्ता और सत्ता में भागीदारी बनाए रखने में काँग्रेस के वर्तमान नेतृत्व का कोई मुक़ाबला नहीं है।#Maharashtra— Prashant Kishor (@PrashantKishor) November 28, 2019
Post A Comment:
0 comments: