नई दिल्ली: भाजपा के सरकार बनाने से मना करने के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है। आज कांग्रेस, एनसीपी सहित शिव सेना की भी बैठक हो रही है। कहा जा रहा है कि शिव सेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में अब उलटी गंगा बहेगी क्यू कि शिव सेना कांग्रेस में पहली बार एक हो सकते हैं। शिवसेना राज्य में सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन ले सकती है।
मालूम हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (55 विधायक) और कांग्रेस (44 विधायक) से बाहर से समर्थन हासिल कर सकती है। एनसीपी और कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि कि उनका समर्थन इस शर्त पर होगा कि शिवसेना-बीजेपी के साथ अपना गठबंधन खत्म कर दे। साथ ही यह शर्त भी रखी कि शिवसेना के केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसके एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत इस्तीफा दे दें। अब शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है और कहा जा रहा है कि भाजपा और शिव सेना का पुराना गठबंधन आ टूट जाएगा जिसके बाद महाराष्ट्र में उलटी गंगा बहने लगेगी।सोशल मीडिया पर लोगों का क्या कहना है पढ़ें
अगर पता होता की पीठ में ख़ंजर घोंप दी जायेगी तो अपने दम पर ही लड़ते महाराष्ट्र का चुनाव यूँ सीटों का बँटवारा ना होता— Riniti Chatterjee (@Chatterj1Asking) November 10, 2019
शायद कुछ ऐसा ही हुआ होगा
पृथ्वीराज चौहान के साथ जब जयचंद गौरी के साथ जा मिला था
यँहा जयचंदो ने खुद के लिए देश पहले भी डुबाया था और आज भी दस्तूर जारी है
Post A Comment:
0 comments: