नई दिल्ली: चुनाव परिणाम एक हफ्ते से ज्यादा समय होने के बाद अभी अब तक महाराष्ट्र में किसी पार्टी की सरकार न बनने से अब देश के सट्टेबाज फिर महाराष्ट्र पहुँच गए हैं और सट्टेबाजों का दावा है कि माहाराष्ट्र में सरकार बनी भी तो एक साल से ज्यादा नहीं चल सकेगी और एक साल बाद फिर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी अब इस पर भाव लगने शुरू हो गए हैं सटोरियों को लगता है कि यदि कोई भी सरकार बन भी गई तो भी वह चंद महीनों से ज्यादा टिकेगी नहीं। इसलिए संभावना है कि साल 2020 में राज्य में फिर चुनाव होगा। दूसरी ओर, राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर नौकरशाहों की भी दिलचस्पी बढ़ गई है। उन्होंने अपना खुफिया नेटवर्क फैला दिया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्तूबर को चुनाव परिणाम आए थे लेकिन आठ दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। भाजपा और शिवसेना अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं। अब ये भी बात चल रही है कि राष्ट्रपति शासन भी लग सकता है।
Post A Comment:
0 comments: