नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कल उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली जिसके बाद शिवसेना काफी खुश है और हद से ज्यादा खुश है क्यू कि महाराष्ट्र में पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सीएम बना है। कांग्रेस, एनसीपी से मिलकर सरकार बनाने वाली शिवसेना के नेता संजय राउत आजकल शायरी से भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। एक घंटे पहले संजय राउत ने लिखा कि हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं, कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं, इसके बाद उन्हें शायरी में भी मजेदार जबाब भी मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अब रोज सुबह टीवी देखना पड़ेगा कि है कि गया
मुकेश कुमार जोशी ने लिखा है कि
बनकर दोस्त तूने पीठ में ख़ंजर घोपा है
वरना तो तू मामूली सा पिजरे का तोता है
तेरे जैसे गद्दार यार मिले,
सोच सोच के दिल रोता है
हम भूल गये थे जानी,
कितना भी दूध पिला ले
आखिर आस्तीन के साँप को डसना होता है😠
एक यूजर ने लिखा है कि
शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए !
आशुतोष ने लिखा है कि
दुर्योधन भी कुछ ऐसा सोचता था,
पर चलने वाली हर चाल शकुनि ही चलता था।
तुम भी इसी भ्रम में जीते रहना,
क्योंकि चाल तो पवार को ही है चलना।
Post A Comment:
0 comments: