नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अब उद्धव ठाकरे का सीएम बनना तय है। शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना रही है। आज महाराष्ट्र में विशेष सत्र शुरू हो गया है। विधायक शपथ ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शिवसैनिक ने लिखा है कि मैं पार्टी के सभी पदों से स्तीफा दे रहा हूँ क्यू कि जो मेरे श्री राम का नहीं है ( Congress )
वो मेरे किसी काम का नहीं है "
रमेश सोलंकी नामक व्यक्ति ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि वह शिवसेना के बीवीएस/युवा सेना के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अंतरात्मा और विचारधारा कांग्रेस के साथ काम करने की अनुमति नहीं देती है।
बालासाहेब के विचारों से प्रभावित होकर शिवसेना से जुड़ने वाले @Rajput_Ramesh ने आज शिवसेना छोड़ दीये सिर्फ शुरुआत है अभी कई और जमीनी स्तर पर काम कर चुके शिवसैनिक इस्तीफा देंगे
— AlkaSingh (@ThAlkaSingh) November 27, 2019
उन्होंने ट्वीट किया- पिछले कुछ दिनों से मेरा पक्ष जानना चाहते थे, अब मुझे अपनी बात साफ तरीके से कहने दो। जो मेरे श्री राम का नहीं है (कांग्रेस), वो मेरे किसी काम का नहीं है। एक बार फिर प्यार और सम्मान के लिए आदित्य भाई को धन्यवाद। आपके साथ काम करने में मजा आया।
रमेश सोलंकी की ट्विटर पर जमकर तारीफ़ भी हो रही है पढ़ें ट्वीट के नीचे के कमेंट्स
आपको अनेकों प्रणाम,आने वाले वक्त मे,हिन्दूत्व हित मे लिए गये इस निर्णय का लोग उदाहरण दिया करेंगेजो मेरे राम का नहीवो मेरे किसी काम का नहीये लाइन दिल छु गयाएक शानदार भविष्य आपका प्रतिक्षा कर रही है,सदैव देश धर्महित मे आगे बढ़ते रहिएजय श्रीराम🙏🙏
— 🌟Prakash Singh बब्बर 🐯 (@aadi_hindu) November 26, 2019
YOU ARE TRUE FOLLOWER OF हिंदू ह्रदय सम्राट पूज्नीय बाला साहेब ठाकरे👍21 तोपो की सलामी आपको, भाऊ☝️जय श्री राम, जय भवानी, जय शिवाजी।।जय हिंद, जय महाराष्ट्र।।🇮🇳 pic.twitter.com/bFvd03XoN9
— ठाकरे AK (महापागल हिन्दू) 200% FOLLOW BACK (@AK86602276) November 26, 2019
बाला साहेब ठाकरे जी के पद- चिन्हों पर चलना कोई आसान काम नही है भाई🙏🙏एक तरफ खुद बाला साहेब की औलाद उनकी दी गई शिक्षा को छोड़कर🤔आज हिजड़ो की तरह विदेसी महिला के आगे झुक गये है🤣आप ने जो किया वो वही कर सकता है जिसमे ईमान बचा हो🙏🙏आपके साहस को नमन🙏https://t.co/4bKlzun78o
— 🇮🇳🏹मुकेश कुमार जोशी देशभक्त🏹 🇮🇳TPN (@MukeshKumarJo15) November 27, 2019
अपने पूर्वजों के स्टैंड पर काबिज रहना, सराहनीय👍, शिव सैनिक कैसी भी पार्टी हो, ये अपने सिद्धांतों के वजह से जानी जाती रही है, अपने पार्टी छोड़ अच्छा किया👍👌वैसे अगर शिवसैनिक पार्टी ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिल सरकार बना ली, समझ लीजिये कब्र खुद खोद लिया।
— Tarique Anwar (@SBP_Jamui) November 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: