हर्षित सैनी, रोहतक, रोहतक पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कुख्यात बदमाश राजेश बवाना के भाई राकेश को हिरोईन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। प्रभारी अपराध शाखा प्रथम निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि दिनांक 31.10.19 को सीआईए-1 स्टाफ को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश राजेश बवाना जो भौडंसी जेल में बन्द है आज अदालत रोहतक में तारीख पेशी पर आएगे। राजेश बवाना का भाई राकेश राजेश बवाना को हिरोईन देने के लिए अदालत परिसर रोहतक में आएगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए स.उप.नि. सुशील के नेतृत्व में सीआईए-1 टीम का गठन करके छापेमारी के लिए रवाना किया। सीआईए-1 टीम ने अदालत परिसर के बाहर चौक से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। पुछताछ पर युवक की पहचान राकेश पुत्र अनूप सिंह निवासी गांव बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 9 ग्राम हिरोईन बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना आर्यनगर में अभियोग संख्या 347/19 अंकित करके गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी राकेश बवाना का अपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना पालम विहार गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित है जिसमें गिरफ्तार होकर आरोपी जेल गया था। जेल में आरोपी से मोबाईल फोन बरामद हुआ था जिस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी अदालत से जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। दोनो मामलें विचाराधीन न्यायालय है। आरोपी का भाई राजेश बवाना भौडंसी जेल मे बन्द है। राजेश बवाना की आज अदालत रोहतक में पेशी थी। आरोपी राकेश को इस बारे में पता था। आरोपी राकेश को अपने भाई राजेश बवाना को हिरोईन देनी थी। आरोपी राकेश का प्लान थी रोहतक में पेशी के दौरान राजेश से मुलाकात कर हिरोईन देना था। पुलिस ने तत्परता व सुझबुझ से कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरोईन सहित काबू किया है।
Post A Comment:
0 comments: