Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फिर जहरीली हुई फरीदाबाद की हवा, एडवोकेट खटाना ने MCF और मेयर को बताया फेल 

Rajesh-Khatana-Attacks-MCF-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली/ फरीदाबाद - दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। हरियाणा का पानीपत जिला कल  देश का सबसे प्रदूषित रहा  जहां एक्यूआई 458 दर्ज हुआ। गाजियाबाद में यह 453, ग्रेटर नोएडा में 436, फरीदाबाद में 406, गुरुग्राम में 402, मानेसर में 410 और नोएडा में 440 रहा। सफर के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 467 रहा। आज की बात करें तो फरीदाबाद में एयर इंडेक्स क्वालिटी 441 है  जो बेहद गंभीर है। आज सुबह एयर इंडेक्स क्वालिटी 441 रही जिससे सुबह की सैर करने वालों को समस्या हुई। लोग सुबह खुद को चुस्त-तंदुरुस्त करने के लिए सैर पर जाते हैं लेकिन हवा में इतना जहर उन्हें बीमार कर रहा है। 

शहर के जाने माने वकील राजेश खटाना ने फरीदबाद नगर निगम को फरीदाबाद नरक निगम बताया है और कहा है कि इस विभाग ने फरीदाबाद को नरक बना दिया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की महापौर सिर्फ नाम की महापौर हैं। उन्हें शहर की जनता से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे फरीदाबाद में गन्दगी का ढेर लगा है। शहर त्राहिमाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर और नगर निगम दोनों पूरी तरह से फेल हैं। उन्होंने कहा कि शहर के लोग तरह-तरह की समस्यायों से परेशान हैं। राजेश खटाना ने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में शहर के लोग सड़कों पर उतरेंगे और इस विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: