नई दिल्ली/ फरीदाबाद - दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। हरियाणा का पानीपत जिला कल देश का सबसे प्रदूषित रहा जहां एक्यूआई 458 दर्ज हुआ। गाजियाबाद में यह 453, ग्रेटर नोएडा में 436, फरीदाबाद में 406, गुरुग्राम में 402, मानेसर में 410 और नोएडा में 440 रहा। सफर के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 467 रहा। आज की बात करें तो फरीदाबाद में एयर इंडेक्स क्वालिटी 441 है जो बेहद गंभीर है। आज सुबह एयर इंडेक्स क्वालिटी 441 रही जिससे सुबह की सैर करने वालों को समस्या हुई। लोग सुबह खुद को चुस्त-तंदुरुस्त करने के लिए सैर पर जाते हैं लेकिन हवा में इतना जहर उन्हें बीमार कर रहा है।
फिर जहरीली हुई फरीदाबाद की हवा, एडवोकेट खटाना ने MCF और मेयर को बताया फेल
Rajesh-Khatana-Attacks-MCF-News
Post A Comment:
0 comments: