चंडीगढ़: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर हरियाणा के कई जिलों में दिख रहा है और कई जिलों में आज दूसरे दिन भी बारिश हुई। प्रदेश के नूह में आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की सूचना है। एक जानकारी के मुताबिक़ नगीना खंड के गांव इमाम नगर में इलियास कवि के बड़े भाई आस मोहम्मद (65) सुबह खेतों में गए हुए थे। अचानक आई बारिश के साथ आसमानी बिजली गिर गई। इस वजह से आस मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई।
नूह के ही ख्वाजलिकलां गांव के सुबह करीब 9 बजे सलीम अहमद पुत्र इब्राहिम अपने खेतों में बोरवेल का काम कर रहा था। उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। अचानक गिरी आसमानी बिजली में तीनों घायल हो गए। इलाज के दौरान असीम अहमद की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
आने वाले दिनों में हरियाणा के कई जिलों का तापमान और लुढ़क सकता है और कहीं-कहीं फिर बारिश हो सकती है।
@cmohry @subhashbrala @BJP4India @DeependerSHooda @INCIndia— Gulab Jangra (@GulabJangra1) November 28, 2019
Thank you for making Tohana as floating city in Haryana. In past years no work has been done by Any party in Tohana city.This is current situation of Tohana in just 1 hr rain.
Location Purani Sabzi Mandi. pic.twitter.com/ewBZuz3fkj
Post A Comment:
0 comments: