नई दिल्ली: देश में बड़े बड़े अपराध रोज होते रहते हैं लेकिन कुछ अपराध दिल को हिला देते हैं। हैदराबाद में डाक्टर प्रियंका रेडी मर्डर केस के बाद अब ट्विटर पर न्याय की गुहार लगाईं जा रही है। #JusticeForPriyankaReddy, #RIPPriyankaReddy ट्रेंड हो रहा है।
बताया जा रहा है कि डाक्टर प्रियंका बुद्धवार को पशु चिकित्सालय गईं थीं। वो पशुओं की डाक्टर थीं। उन्होंने अपनी स्कूटी शादनगर टोल प्लाजा के पास पार्क कर लिया और रात्रि में वापसी के समय स्कूटी पंचर मिली इसलिए बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन कर बताया कि स्कूटी पंचर है और इस समय कोई बनाने वाला भी नहीं है। उन्होंने अपनी बहन से कहा कि मुझे डर लग रहा है तो बहन ने कहा कि टोल प्लाजा से कैब लेकर घर आ जाओ इसके कुछ देर बाद ही उनका फोन स्विच आफ हो गया और फिर परिजनों ने टोल प्लाजा के पास पहुँच उनकी खोज शुरू कर दी लेकिन वो नहीं मिलीं। सुबह शादनगर अंडरपास के किनारे उनकी जली हुई लाश मिली।
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कहा जा रहा है कि प्रियंका का अपहरण किया गया और गलत काम करने के बाद उन्हें जला दिया गया। जाँच के बाद पता चलेगा कि आखिर प्रियंका की हत्या कैसे की गई और क्यू की गई लेकिन जो कुछ हुआ वो दिल दहला देने वाला है।It was heart wrenching to listen #Priyankareddy 's last call conversation with her sister, Girls becareful on Night time, & Dnt trust everyone#RIPPriyankareddy #Justiceforpriyankareddy pic.twitter.com/WpczvnPiCB— Divyansha Kaushik (@itsdivyanshak) November 28, 2019
Dr. Priyanka Reddy's found brutally murdered & charred to death after she was stranded in Hyderabad outskirts— Geetika Swami (@SwamiGeetika) November 29, 2019
Grieving family demands death penalty to perpetrators, Nothing less will be a denial to justice
#RIPPriyankaReddy #JusticeForPriyankaReddy #PriyankaReddy pic.twitter.com/2D8bO3Hxty
Post A Comment:
0 comments: