नई दिल्ली: दामिनी से लेकर प्रियंका रेड्डी और इस बीच में दर्जनों हैवानियत की बारदातें हुईं लेकिन सजा एक को भी नहीं मिली। दामिनी की माँ का भी बयान आया है जिनका कहना है कि दरिंदों को सजा न जाने कब मिलेगी। तेलांगना पुलिस ने बुद्धवार रात्रि की बारदात हलके में लिया। कल सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्रेंड चलने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद चारों आरोपियों को फटाफट गिरफ्तार किया गया।
देर शाम प्रेस कॉन्फेंस में साइबराबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि महिला डॉक्टर की हत्या से पहले उनका गैंगरेप किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला डॉक्टर का गैंगरेप करने के बाद उन्हें कंबल में लपेटा गया और फिर उनका गला घोंटा गया। इसके बाद केरोसिन डालकर उन्हें जला दिया गया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है। साइबराबाद पुलिस ने केस को महबूबनगर फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की सिफारिश करने की बात भी की है, जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। कई ऐसे मामले भी हाल में सामने आये जिनमे ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा गया लेकिन हुआ अब तक कुछ नहीं। पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ये ट्वीट किया है।
मैं भी थी... किसी की बेटी... किसी की बहन... #justiceforDrpriyanka #JusticeForRoja pic.twitter.com/snRGQf0UVe— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) November 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: