नई दिल्ली: तेलांगना की राजधानी हैदराबाद के हाइवे पर बुद्धवार रात्रि हुई हैवानियत के बाद अब कुछ ऐसे लोगों पर सवाल उठाये जा रहे हैं जो कातिल का धर्म देखकर कुछ बोलते हैं। कहा जा रहा है कि ऐसे लोग संसद में प्रज्ञा ठाकुर वाला बयान ही दिख रहा है। माफी मांगने के बाद भी उन्हें घर रहे हैं। ऐसे लोगों को डाक्टर प्रियंका रेड्डी का मर्डर नहीं दिख रहा है।
Here is the first culprit, Muhammad PashaThey killed Priyanka reddy in Hyderabad pic.twitter.com/kwYnnGZJXo#JusticeForPriyankaReddy #Priyankareddy— Saffron Soul 2.0 🇮🇳 🚩 (@SaffronS0ul) November 29, 2019
प्रियंका मर्डर केस का मामला सोशल मीडिया पर अब ज्यादा उछल रहा है इसलिए तेलांगना पुलिस ने मामले की जांच करने में अपना सब कुछ झोंक दिया है। ट्विटर पर टाप ट्रेंड में प्रियंका मर्डर केस ही है।
भाजपा विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि प्रियंका मर्डर केस में मोहम्मद पाशा नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है कि मुझे लग रहा था कि मुहम्मद जैसा व्यक्ति की ऐसा काम किया होगा।
One accused MOHAMMED Pasha has been arrested #JusticeForPriyankaReddy pic.twitter.com/NrBccLfoJC— Raja Singh (@TigerRajaSingh) November 29, 2019
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ डाक्टर प्रियंका की जब स्कूटी खराब हुई थी तक उन्हें कुछ लोग मिले थे जिन्होंने कहा था कि हमें पंचर की दुकान का पता है और वहाँ ले चलो हम ठीक करवा देते हैं। रात्रि में जब प्रियंका उस उन लोगों के साथ जा रहीं थीं तब उन्होंने लगभग साढ़े नौ बजे अपनी बहन को फोन किया था कि मुझे डर लग रहा है।इसके बाद वो लोग प्रियंका को जहाँ ले गए वहाँ पंचर की कोई दुकान नहीं थी और बहाना बना दिया कि दुकान बंद है कहीं और दुकान है वहां चलते हैं। इसके बाद उन्ही लोगों ने प्रियंका के साथ हैवानियत की और बाद में मर्डर कर शव में पेट्रोल डाल आग लगा दी। इस दौरान प्रियंका का मोबाईल जब स्वैच आफ जाने लगा तो परिजन उन्हें ढूंढने लगे लेकिन सुबह प्रियंका का अधजला शव मिला।
#PriyankaReddy's last call with her sister unfolds how rapists gained her confidence before assaulting herMohammed Pasha deserves nothing less than a death penalty #JusticeForPriyankaReddy#HangMohammedPasha #RIPPriyanakaReddy #justiceforDrpriyanka #Balatkari_Mohammed_Nikala pic.twitter.com/sw9YS4SADp
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) November 29, 2019
आप सोचेंगे तो रूप कांप जाएगी जब रात्रि में एक महिला को मुहम्मद पाशा और उसके साथियों ने बारी-बारी से नोचा होगा। उसके बाद उसकी ह्त्या की होगी और फिर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। लोग ऐसे दरिंदों को फांसी पर लटकाने की मांग करने लगे हैं।
A young doctor was raped & burnt alive!— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 29, 2019
दरिंदों ने एक मासूम को जिंदा जला दिया और हम चुप रहेंगे?
जब तक हमारा कानून इन दरिंदो की सरेआम चमड़ी नही उधेड़ेगा; तब तक प्रियंका रेड्डी जैसी बेटियाँ जलती रहेंगी
RT if U want Fast Track Courts & Death sentence for Rapists#RIPPriyankaReddy pic.twitter.com/ql1KE38MAI
Post A Comment:
0 comments: