नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ हर वीडियो असली ही नहीं होता। तमाम वीडियो में छेड़छाड़ तो कुछ वीडियो में अधूरी जानकारी होती हैं। वीडियो को काट-छांट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है। बड़े नेताओं को सोशल मीडिया के वाइरल वीडियो के बारे में कुछ जानकारी इकठ्ठा करनी चाहिए तब उन्हें पोस्ट करना चाहिए।
उन्नाव की घटना में आधा अधूरा वीडियो चला कर कुछ उत्साही चैनलों ने इस नौजवान को पुलिसवालों की लाठी से अधमरा तो, कुछ ने मरा बताया दिया था, आप पूरा वीडियो देखिए !!@unnaopolice @Uppolice pic.twitter.com/uTw4tzrXln— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 19, 2019
कल से सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी की खिल्ली उड़ाई जा रही है। कहा जा रहा है कि आलीशान महल में बैठकर वो बिना जाने समझे किसी भी वीडियो को पोस्ट कर देती हैं। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के एक वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी गोरखपुर में किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं जबकि उन्नाव में किसानों को पुलिस ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। उसे और मारा जा रहा है। शर्म आनी चाहिए
प्रियंका गांधी ने अपने पेज पर जो वीडियो पोस्ट किया था वो अधूरा था और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरा वीडियो पोस्ट कर उन्हें आइना दिखाया जिसमे वो किसान उठकर भागने लगा जिसे अधमरा बताया जा रहा था। इसके बाद प्रियंका गांधी ने अपने पेज से वो पोस्ट और वीडियो को डिलीट कर दिया लेकिन कुछ लोगों ने उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया था जिसे अब वाइरल कर उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है।
एक तरफ़ @priyankagandhi जी का कथित अधमरा भागा,दूसरी तरफ़ AC कमरों में बैठ ट्विटर के सहारे सियासत करने वाले ट्विट डीलिट करके भागे,सुना था झूठ के पाँव नहीं होते, पर प्रियंका जी के झूठ के भागते हुए पाँव सबको दिख रहे, जय हो झूठों के सरदार, सुप्रीम कोर्ट में माफ़ी माँग के भी ना सुधरे pic.twitter.com/ApVg8gldJH— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: