चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस आपरेशन प्रहार चला नशे का खात्मा कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर ये आपरेशन चलाया जा रहा है। इस कड़ी में कल नशे पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिये हरियाणा पुलिस करनाल द्वारा जिला में एंटी नारकोटीक सेल का गठन भी किया गया और एक मोबाईल नं0- 8570885704 भी जारी किया गया है जिस पर वटसएप के माध्यम से किसी भी प्रकार के नशे या जुआ के संबंध में सूचना दे सकते हैं। इस नंबर को सार्वजनिक करने पर प्रदेश के कई जिले के लोग नशे से सम्बंधित सूचनाएं इस नंबर पर नहीं हरियाणा अब तक को दे रहे हैं। कई शाम से प्रदेश के कई जिलों से सूचनाएँ हरियाणा अब तक के पास आ चुकी हैं कि कहाँ कहाँ नशा बिक रहा है। रोहतक जिले से एक व्यक्ति ने हमें व्हाट्सएप के माध्यम से ये जानकारी दी है।
फरीदाबाद जिले से एक जानकारी मिली है जिनमे दो वीडियो हमारे पास भेजे गए हैं और कहा गया है कि नगला एनक्लेव पार्ट1 वार्ड नंबर 9 नियर रामफल सब्जी मंडी के पास... खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है यहाँ गांजा और दारू रिहायशी कॉलोनी में खुलेआम रखते और बेचते हैं। कॉलोनी वासियों द्वारा विरोध किए जाने पर धमकी देते हैं प्रतिदिन यहां पर नशेड़ीओ का जमावड़ा लगा रहता है और लड़ाई झगड़े होते रहते हैं कॉलोनी वासियों का शांति से जीना मुश्किल हो गया है कृपया इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएं , वीडियो सकते हैं
Post A Comment:
0 comments: