नूह: दिनांक 31 10 उन्नीस को अकेडा चौकी में सूचना मिली की एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस पर मरने वाले लड़के के पिता के बयान पर पर 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाइ गई। दिनांक 11 11:00 19 को मृतक सौभान के पिताजी इस्लाम ने शक के आधार पर 9 आदमियों के खिलाफ शिकायत देने पर धारा 302,201,34IPC & 6 POCSO ACT के तहत एफ आई आर दर्ज कि गई जिस पर इंचार्ज अकेड़ा चौकी एएसआई बलवंत सिंह ने आरोपी मौसम पुत्र खलील निवासी गांव दिहाना नूहं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि मैंने मृतक सोबान के साथ पहले कुकर्म किया और फिर उसक गला घोंटकर बेहोश करके फांसी के फंदे पर लटका दिया।
इस वीडियो में जाने अधिक जानकारीनाबालिग के साथ कुकर्म करके फांसी पर लटकाने वाले को अकेडा चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह ने दबोचा
Nuh-Crime-News
Post A Comment:
0 comments: