चंडीगढ़: चुनावों के समय नेता जनता को सपना दिखाते हैं कि जीत मिल जाएगी तो जनता का हर तरह का दुःख दर्द दूर कर देंगे लेकिन अधिकतर नेता जीत के बाद अपना वादा भूल जाते हैं। कल रात्रि में हमने अपने पाठकों को बताया था कि हरियाणा में दो नेता ही काफी अच्छे काम काज करते देखे जा रहे हैं एक प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और दूसरे एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा। नीरज शर्मा को हमने गब्बर नंबर 2 बताया था इसका प्रमुख कारण है कि कुर्सी संभालने के बाद गृह मंत्री अनिल विज के कारण जितने अधिकारियों पर गाज गिरी है लगभग उतने ही अधिकारी नीरज शर्मा भी संस्पेंड करवा चुके हैं। दोनों नेताओं की छापेमारी जारी हैं। कल रात्रि विधायक नीरज शर्मा सेक्टर 50 के लेजर वैली पार्क पहुंचे जहाँ उन्हें सूचना मिली थी कि पार्क में कुछ लोग शराब पीकर ड्रामा करते हैं। रात्रि लगभग 11 बजे विधायक शर्मा पार्क में पहुंचे जहां एक शराबी अधिक शराब पीने के कारण एक बेंच पर खर्राटे मार रहे थे। विधायक शर्मा ने डबुआ थाने की पुलिस बुला शराबी को उसके गंतव्य तक पहुंचवाया।
नीरज शर्मा का कहना है कि जनता ने मुझे जिस काम के लिए चुना है वही करूंगा। उन्होंने एनआईटी की जनता तक सन्देश पहुंचाते हए कहा कि अब आप लोग चैन से सोएं आपका विधायक जाग रहा है और आपने नीरज शर्मा पर जो भरोषा जताया है मैं उस भरोशे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे रात और दिन की परवाह नहीं है। जनता मुझसे किसी भी समय संपर्क कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो। कल रात्रि का एक और वीडियो देखें वैसे देर रात्रि पोस्ट किये
गए इस वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लोग अब तक देख चुके है और 49 हजार से ज्यादा रीच्ड आ चुके हैं। सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं और लोग नीरज शर्मा के ऐसे काम की तारीफ कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: