Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

NIT विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- MLA नीरज शर्मा 

Neeraj-Sharma-MLA-NIT-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का जवाहर कॉलोनी मार्किट कमेटी एवं पर्वतीय कॉलोनी मार्किट कमेटी ने 60 फुट रोड पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों कमेटी के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। नीरज शर्मा ने जवाहर कॉलोनी मार्किट कमेटी एवं पर्वतीय कॉलोनी मार्किट कमेटी की संयुक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के विचार सुनें और उनसे कहा कि वो अपनी-अपनी कमेटियों के मेंबरों के साथ मीटिंग करें, जिसमें निगम अधिकारी भी बुलाए जाएंगे और इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्किट कमेटियों के सामने कुछ सुझाव भी रखे जैसे सभी दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने में सहयोग करें एवं सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने में योगदान दें। इससे जहां मार्किट में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं नालियों में पॉलीथीन फसने से पानी के जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

 नीरज शर्मा ने सभी दुकानदारों से जागरूक नागरिक का फर्ज निभाने और अतिक्रमण पर प्रतिबंध लगाने के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए वो पूरी तरह प्रयासरत्त हैं और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पानी, बिजली, सीवर जैसी मूलभूत समस्याओं को सुचारू रूप से प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियां न उठानी पड़े। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पदाधिकारियों ने नीरज शर्मा को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के सुधारीकरण एवं सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए वो पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के प्रधान नीरज भाटिया, राममेहर चौधरी, रवि कपूर, राजीव गोयल, अश्वनी रस्तोगी, गणेश शर्मा, हरजिन्द्र सिंह, डा. रतीराम बजरंग मेडिकल, तिलक, वर्मा ज्वलैर्स, शर्मा क्लॉथ हाऊस एवं अशोक आदि मौजूद थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: