चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों में हरियाणा के कई केबिनेट मंत्रियों ने अपने कामकाज पर नहीं पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा और कई केबिनेट मंत्री चुनाव नहीं जीत सके। पांच साल प्रदेश के बड़े मंत्री रहे नेता अगर चाहते तो अपने क्षेत्र की जनता को तो खुश कर ही सकते थे लेकिन विधानसभा चुनावों में उन्हें भी स्टार प्रचारक बुलाने पड़े और स्टार प्रचार भी उन्हें नहीं बचा सके। अब पांच साल कई मंत्री सत्ता से दूर जनता के पास रहेंगे और उन्हें अपनी कमियों का अहसास होगा। हरियाणा के वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु के कार्यकर्ता उन्हें अगला सीएम बताते थे लेकिन वो भी चुनाव नहीं जीत सके।
कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में सहयोग और आशीर्वाद देने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनने पर उन्होंने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार है और पांच साल वो जनता के बीच में रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: