नारनौल।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की मूलभूत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही अधिकारियों से बात कर समाधान किया। इससे पूर्व उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की।
इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जिन कार्यों की सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। संबंधित विभाग उस कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ करवाएं। जनहित से जुड़ी हर समस्या का चक्कर कटवाने की बजाय समाधान करें। इस दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर, नेशनल हाइवे सहित शहर से जुड़े विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से यथास्थिति जानी और बेहतर तरीके से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ अधिकारी तालमेल बनाएं। गांव व शहर से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। अगर कहीं किसी प्रकार की दिक्कत महसूस होती है तो समय रहते उन्हें अवगत करवाएं ताकि उसका समाधान किया जा सके। इस दौरान रेस्ट हाउस में आए करीब 200 लोगों की मंत्री ने समस्या सुनी और मौके पर अधिकारियों से बातचीत कर समाधान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, निजी सचिव एडवोकेट गजेंद्र यादव, सुनील यादव, एडवोकेट राकेश शर्मा, मंगल रईस, बजरंग लाल अग्रवाल, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज जांगड़ा, केहर सिंह खोश्या, अजय खोश्या, सतीश बबली सिहार सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: