नई दिल्ली: माहाराष्ट्र राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है। राज्यपाल ने शिव सेना को 24 घंटे का समय दिया था जो पूरा हो गया है। अब राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है और एनसीएपी को भी 24 घंटे का समय दिया गया है। अगर एनसीपी भी बहुमत नहीं जुटा पाई तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति लागू हो जाएगा।
कल शिव सेना को उम्मीद थी कि वो एनसीपी से मिलकर सरकार बना लेगी और कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी लेकिन शिव सेना की बात नहीं बनी।
लगता है कांग्रेस-NCP से समर्थन की गैरंटी मिले बिना शिवसेना ने NDA छोड़ दिया. अब अगर दोनों में से एक ने भी साथ नहीं दिया तो ‘न घर के रहेंगे न घाट के’. बहुत बड़ा रिस्क लिया है— Manak Gupta (@manakgupta) November 11, 2019
अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, महासचिव और प्रदेश प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल आज मुम्बई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगे। इसके साथ इन नेताओं की शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात हो सकती है। ये वीडियो देखें, खबर जारी है
— 🅶🅷 🏏 (@tweetOfGh) November 11, 2019आज की बैठकों में बात बन गई तो ठीक वरना प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो जायेगा। भाजपा इन बैठों पर नजर बनाये हुए है और शिव सेना के पाले में गेंद डाल भाजपा हाईकमान तमाशा देख रहा है कि टीम ठाकरे सीएम की कुर्सी के लिए कैसे इधर उधर भाग रही है। सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं जिनका कहना है कि नीतीश कुमार की तरह उद्धव फिर एनडीए में लौट सकते हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लगा था और बहुमत भी मिल गई थी लेकिन शिवसेना सीएम की कुर्सी के लिए अड़ गई और भाजपा ने शिवसेना की ये मांग पूरी नहीं की जिसके बाद से हे ये तमाशा जारी है।
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के संभावित गंठबंधन कि ख़बर सुनते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे के कांग्रेस और एनसीपी को भला-बुरा कहने वाले इतने वीडियो वायरल कर दिए कि अब लग रहा हैं कि ऐन मौक़े पर कांग्रेस और एनसीपी ने कहीं उसी का बदला तो शिवसेना से नहीं लिया है।😄— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) November 11, 2019
Here we go #TumSENAhoPayega #ShivSenaCheatsMaharashtra@shivsena @RajThackeray @AUThackeray #शिव_सेना_अब_बकवास_है— Mr exposure (@Mrexposure4) November 11, 2019
... pic.twitter.com/YEizbnMfki
आज शिवसेना का हाल देखकर "सोने का अंडा" देने वाली कहानी याद आ गई....— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) November 11, 2019
ज्यादा लालच के चक्कर में अपनी मुर्गी को ही मार दिया😂😂😂😂
अब मिल गया "अंडा" खाते रहो जीवन भर😂😂😂#TumSENAhoPayega
Post A Comment:
0 comments: