नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चल रहे ड्रामे का कल शाम पांच बजे अंत हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए। इधर गुरुग्राम के होटल में रुके कई विधायकों के लिए सर्च आपरेशन चलाकर ढूंढ लिया गया है और उन्हें महाराष्ट्र ले जाया गया है। इन विधायकों को कहा गया था कि महाराष्ट्र में एनसीपी ने भाजपा को समर्थन दे दिया है।
इसके बाद इन्हे गुरुग्राम के होटल ले जाया गया था जहाँ भाजपा के कार्यकर्ता और कुछ बाउंसर तैनात किये गए थे। इन विधायकों के मोबाइल भी ले लिया गया था। शरद पंवार ने इन विधायकों को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन चलवाया और काफी मशक्कत के बाद सभी विधायक ढूंढ लिए गए। सभी को महाराष्ट्र ले जाया गया और ताजा जानकारी के मुताबिक़ एनसीपी हर तीन घंटे में अपने विधायकों की हाजिरी लगवा रही है। उन्हें जिस होटल में रखा गया है अब वहां उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: