Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सीएम की मीटिंग में नहीं पहुंचे अजीत पंवार, महाराष्ट्र में बड़ी नौटंकी जारी, किसी भी करवट बैठ सकता है राजनीतिक ऊँट 

162 together for the first time at grand Hyatt at 7 pm
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश के राजनीतिक दलों को कुर्सी बहुत प्यारी होती है। महाराष्ट्र के ड्रामे को देख सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कुछ नेताओं का कोई धर्म ईमान नहीं होता। कुछ नेता बिना पेंदी के लोटे की तरह होते हैं जो कहीं भी किधर भी लुढ़क सकते हैं। जिन्हे भ्रष्ट कहते थे उनसे हाँथ मिला सकते हैं। जो कल तक विपक्षी थे आज अपना बना सकते हैं। उन्हें सिर्फ कुर्सी प्यारी है। यही कारण है कि मुंबई के हयात होटल में इस समय हलचल मची हुई है। होटल मीडिया के लिए खोल दिया गया है। ग्रेंड हयात होटल में शिवसेना के सभी 56 विधायक पहले से ही मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि कुछ देर में इसी होटल में 162 विधायकों की परेड कराई जाएगी ,जिनमे एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना और कुछ निर्दलीय विधायक होंगे। संजय राउत ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया है।
उधर एक अफवाह और है जिसमे कहा जा रहा है कि अजीत पंवार पलट भी सकते हैं। अभी कुछ देर पहले वो सीएम की मीटिंग में नहीं पहुंचे। ग्रेंड हयात होटल में उद्धव ठाकरे शिवसेना विधायकों से एक एक करके मिल रहे हैं। मिशन 162 कैसे पूरा होता है कुछ देर में पता चल सकता है। बड़ी नौटंकी जारी है। राजनीति है, कब क्या हो जाए कोई पता नहीं है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: