नई दिल्ली- क्या तबादलों में लेनदेन होता है? क्या अधिकारियों को मलाईदार पोस्टों पर पैसे लेकर लगाया जाता है ? कभी कभी ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं कि तबादलों में लाखों करोड़ों का खेल होता है। सच क्या है ये तो ना जानते होंगे या अधिकारी लेकिन किसी राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री ये इशारा करे कि नोटों की लालच में तबादले किये जाते हैं तो अफवाहें सच सी साबित होती हैं क्यू कि जब कोई नेता मुख्यमंत्री कई बार रह चुका होता है तो उसे बहुत कुछ पता होता है।
शिवराज सिंह चौहान 13 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2005 से 2018 तक वो एमपी के सीएम थे। अब उन्होंने मध्य प्रदेश के वर्तमान सीएम कमलनाथ पर सवाल उठाया है और एक ट्वीट कर लिखा है कि गज़ब है! नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके! बाकी क्षेत्रों में तो नहीं लेकिन प्रदेश में 'ट्रांसफर क्षेत्र' में कमलनाथ सरकार की कृपा से अभूतपूर्व प्रगति हो रही है!
गज़ब है!
नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके!
बाकी क्षेत्रों में तो नहीं लेकिन प्रदेश में 'ट्रांसफर क्षेत्र' में कमलनाथ सरकार की कृपा से अभूतपूर्व प्रगति हो रही है!#MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/hybyqg6abF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: