Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

26/11, भाजपा नेता ने दिखाया केजरीवाल को आइना 

Kapil-Mishra-on-Delhi-CM
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: 26/11/ 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। 10 खूंखार आतंकियों ने 166 लोगों की जान ले ली थी। जो मारे गए वो तो चले गए लेकिन जो जिंदा है उस घटना को यादकर सिहर उठते हैं। इस हमले का एक आरोपी कसाब फांसी पर लटक चुका है। हर साल इस दिन पर लोग मुंबई को ही याद करते हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि आज संविधान दिवस है। आज ही आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस है। ये महज़ संयोग नहीं है। प्रकृति ने “आप” के एक एक कार्यकर्ता पर संविधान को बचाने और इसे अक्षरशः इस देश में लागू कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे मत हटना।
केजरीवाल के इस ट्वीट का जबाब देते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने उन पर तंज कसते हुए लिखा है कि 11 साल पहले आज के दिन छिपकर कसाब जैसे आतंकी आये, हाथ में कलावा, छलावा, मुंबई को खून से रंगने

7 साल पहले आज के दिन देश के लोकतंत्र पर भी छिपकर आतंकी हमला हुआ

जब धोखा देकर आंदोलन की आड़ में AAP बनी

मकसद सेना, कोर्ट, चुनाव से भरोसा ख़तम करना, नक्सलियों को बचाना, देश तोड़ना
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: