फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में संपन्न हुए ताइक्वांडो के महाकुंभ में फरीदाबाद की बेटी कनिका गिल ने स्वर्ण पदक जीता है। कनिका ने प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग की सीनियर कैटिगरी में हिस्सा लिया था। बलरामपुर में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में बंसी विद्या निकेतन स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा कनिका ने सीबीएसई की प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार हिस्सा लिया है। वह 2 स्वर्ण, 1 रजत व कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वह 5 साल से ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमित अग्रवाल से प्रशिक्षण ले रही हैं और अगले वर्ष होने वाले रैंकिंग टूर्नामेंट और एशियन चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेंगी।
कनिका गिल सेक्टर 75 में रहती हैं और उनके पिता सुरेश गिल क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। कनिका शानदार प्रदर्शन से पूरा गिल परिवार खुश है। उनके पिता को उम्मीद है कि बेटी अभी फरीदाबाद का नाम और रोशन करेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खलों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
Post A Comment:
0 comments: