नई दिल्ली: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और पूरे देश फैसले को स्वीकार लिया लेकिन राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध भी किया। फैसले का विरोध करने वाले वहीं लोग हैं जिन्हे आजादी गैंग या टुकड़े गैंग कहा जाता है और ये जेएनयू में छात्र के रूप में रह रहे हैं।
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में बने साबरमती ढाबा के पास इन छात्रों ने यह विरोध प्रदर्शन किया। ये जब फैसले का विरोध कर रहे थे उसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कुछ छात्र पास में जय श्री राम के नारे लगाने लगे। कल का वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के नेतृत्व में फैसले का विरोध किया जा रहा है।अयोध्या पर सुप्रीम फैसले के बाद जेएनयू में मातम सा माहौल, दुखी छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन— rajkumar dhankhar (@dhankhar1986) November 10, 2019
🤔😆😁😂😂😂
Post A Comment:
0 comments: